झारखंड : फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पढ़ें ये खबर

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: फरवरी के अंतिम हफ्ते या मार्च के पहले सप्ताह ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ये जानकारी जरूर ले लें कि कहीं आपकी ट्रेन रद तो नहीं।

इसकी वजह यह है कि रेलवे ने 25 फरवरी से तीन मार्च तक अलग अलग दिनों में 28 ट्रेनों को रद कर दिया है।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, बिहार के सोनपुर मंडल के बछवाड़ा स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण इस रूट से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।

इसलिए कई ट्रेनों को रद किया गया है। कुछ ट्रेनों को अलग स्टेशन से चलाया जाएगा।

कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जिन्हें विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर चलाया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

यार्ड रिमॉडलिंग के कारण धनबाद होकर चलने वाली मौर्य, रक्सौल हैदराबाद और सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस प्रभावित रहेंगी।

कोलकाता, हावड़ा और सियालदह से बिहार जानेवाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी।

Share This Article