धनबाद : IRCTC आपको कोलकाता से ज्योतिर्लिंग और शिरडी (Jyotirlinga and Shirdi) के दर्शन का मौका दे रहा है। देखो अपना देश योजना के तहत IRCTC ने कोलकाता से भारत गौरव ट्रेन (Gaurav Train) चलाने की योजना बनाई है।
पूरी यात्रा 11 रात और 12 दिनों की है। इसके तहत यात्रियों को 5 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के अलावा अन्य कई मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। यह ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगी। टिकट बुकिंग IRCTC टूरिज्म (IRCTC Tourism) की साइट से की जा सकती है।
झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ के अलावा बिहार के स्टेशनों पर भी रुकेगी
IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन बंगाल के अलावा झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ तथा बिहार और बंगाल के कई स्टेशनों पर रुकेगी।
स्लीपर (Sleeper) में यात्रा के लिए 20 हजार 60 रुपए, Third AC में सफर के लिए 31 हजार 800 रुपए और सेकेंड एसी में यात्रा के लिए 41 हजार 600 रुपए प्रति व्यक्ति किराया है।
श्रेणी के हिसाब से ही होटल और बस (Hotel and Bus) भी AC और Nun AC होंगी। सुबह, दोपहर और रात में शाकाहारी भोजन और चाय के अलावा दो बोतल पानी यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
यहां-यहां के दर्शन करा कर 31 मई को लौटेगी ट्रेन
उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, विश्वामित्री (Statue of Unity), द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साईं बाबा और नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर घुमाते हुए ट्रेन (Train) वापस 31 मई को लौटेगी।