पाकुड़: पाकुड़ के एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात मुफसिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गगनपहाड़ी, इशाकपुर, शैतानखां आदि में अवैध शराब व लाॅटरी का धंधा करने वालों के घर और दुकानों में छापामारी की।
छापामारी के दौरान पुलिस ने छापामारी के दौरान गगनपहाड़ी में बिक्री को रखी गई विदेशी शराब से भरी दर्जनों बोतलें जब्त की।
साथ ही इसाकपुर- शैतानखां गांव के जाकिर शेख को अवैध लॉटरी के साथ धर दबोचा।
की गई औचक छापामारी की कार्रवाई से अवैध ढंग से लॉटरी तथा नशीले पदार्थों के धंधा करने वालों सहित जुआड़ियों में हड़कंप मच गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जारी पुलिस कार्रवाई के बावजूद अब तक इन धंधों से जुड़े छुटभैए पकड़े जाते रहे हैं। लेकिन धंधे के सरगनाओं तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाई है।
जबकि जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्लों के अलावा जिले के हिरणपुर, तोड़ाई, महेशपुर, पाकुड़िया, लिटीपाड़ा तथा अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालयों के साथ ही जिले की सीमा से सटे साहिबगंज के बरहड़वा,कोटालपोखर, गुमानी आदि के ग्रामीण इलाकों में बड़े कारोबारी बेखौफ धंधा चला रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे लोग पश्चिम बंगाल से न सिर्फ विभिन्न कंपनियों के लाॅटरी टिकट लाते हैं बल्कि आरोप है कि एटीएम कंपनी की लाॅटरी टिकटों की छपाई स्थानीय स्तर पर करते हैं।