अवैध खनन मामले में दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव ने ED कोर्ट में किया सरेंडर

अवैध खनन मामले में ED ने समन जारी कर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद ED की विशेष अदालत ने

News Aroma Media
2 Min Read

ED Court Ranchi: साहिबगंज में 1 हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) के आरोपित दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव ने ED के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत में मंगलवार को Surrender कर दिया।

High Court के आदेश पर उसने ED कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद कोर्ट ने उसे पांच जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। हाई कोर्ट में उसने गैर जमानतीय वारंट को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने उसे निर्देश दिया था कि वह दो जनवरी को ED की विशेष अदालत में उपस्थित हो और अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखे।

इस मामले में पंकज मिश्रा सहित अन्य लोग जेल में बंद

अवैध खनन मामले में ED ने समन जारी कर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद ED की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च, 2023 को गैर जमानतीय वारंट जारी किया था।

राहुल ने High Court में याचिका दाखिल कर इसे चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि वह ED को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। जब कोर्ट उन्हें उपस्थिति के लिए तिथि निर्धारित करेगी वह उस समय उपस्थित हो जाएंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) सहित अन्य लोग जेल में बंद है।

Share This Article