जामताड़ा : हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले ढोंगी बाबा राहुल शर्मा और पवन शर्मा (Hypocrite Baba Rahul Sharma and Pawan Sharma) को पुलिस ने दबोच लिया है।
बताया जाता है कि तंत्र-मंत्र की शक्ति से पैसे को तीन गुना करने की लालच देकर ये लोगों को ठग रहे थे।
यह मामला जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है। जिले के SP अनिमेष नैथानी (SP Animesh Naithani) ने इस मामले की जानकारी दी है।
बाबा ने ही किया था वीडियो वायरल
बताया जाता है कि तंत्र की शक्ति से रुपया तिगुना करने का वीडियो बाबा द्वारा वायरल किया गया था। इसमें आसमान से पैसे की बारिश होते देखा गया है।
वीडियो को दिखाकर वे लोगों को बेवकूफ बना ठगी करते थे। ठगी की शिकायत कई लोगों ने थाने में की है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सत्यता की जांच कराई गई।
जांच में सही पाए जाने के बाद दोनों ढोंगी बाबा (Fraud Monk) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बाबा के खिलाफ 420 धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।