पलामू: जिले के हुसैनाबाद में होलिका दहन के दिन 21 साल के एक युवक अजीत कुमार ने जहर खाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग (Love Affairs) का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, अजीत का अपने भाई की साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करने को राजी थे। अजीत (Ajit) के परिजन राजी नहीं थे।
पुलिस ने भी बताया प्रेम प्रसंग का मामला
बताया जा रहा है कि होली (HOLI) पर बाहर से काम कर घर लौटे अजीत ने बिना किसी को कुछ बताए जहरीला पदार्थ खा लिया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरे दिन पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को दिया गया। हुसैनाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जगरनाथ धान ने भी बताया कि यह प्रेम प्रसंग (Love Affairs) का मामला है।