झारखंड : प्रेम-प्रसंग में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमी को फोन कर…

धनुर्जय ने तुरंत मालती को नीचे उतारा और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची

News Update
2 Min Read

सिमडेगा: थाना क्षेत्र के लिटीमारा गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतका की पहचान मालती कुमारी के रूप में हुई है।

आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका मालती कुमारी कसडेगा बलियाडीह (Baliadih) गांव निवासी गणेश बड़ाईक की बेटी थी।

और सिमडेगा कॉलेज (Simdega College) में B.Com में पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार मृतका का प्रेम प्रसंग लिटीमारा गांव निवासी धनुर्जय नामक युवक के साथ चल रहा था। और तीन माह पूर्व किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था।

प्रेमी को फोन कर बताया “कर रही हूं आत्महत्या”

पुलिस के अनुसार रविवार को मालती सिमडेगा (Simdega) से लिटीमारा आई थी। और रात भर धनुर्जय के साथ ही थी।

सोमवार की सुबह करीब तीन बजे ही वह सिमडेगा के लिए निकल गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर धनुर्जय ने बताया कि सोमवार की सुबह घर से निकलने के तुरंत बाद मालती ने उसे फोन पर बताया कि वह आत्महत्या कर रही है।

और फोन काट दिया। इसके बाद धनुर्जय तुरंत मालती के बताए स्थान पर पहुंचा तो देखा कि मालती फांसी लगा चुकी थी।

बड़ी बहन ने मालती को लगाई थी फटकार

धनुर्जय ने तुरंत मालती को नीचे उतारा और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।

और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरतापुर्वक जांच कर रही है।

इधर पुलिस के अनुसार रविवार की रात जब मालती धनुर्जय के घर पहुंची थी तो धनुर्जय ने इसकी जानकारी मालती की बड़ी बहन को दी थी।

बड़ी बहन ने इसके लिए फोन पर ही मालती को फटकार भी लगाई थी। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है।

Share This Article