आपसी विवाद में पति ने कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या

Digital News
1 Min Read

Husband brutally murdered his wife: खूंटी जिले के मुरहू थानांतर्गत गुल्लू गांव में एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के लिए आपसी झगड़े में बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

मामले की सूचना मिलते ही मुरहू थाना पुलिस गुल्लू गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल आरोपी पति और एक पड़ोसी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

मृतका की पहचान सोकोई बारला (50) और आरोपी पति की पहचान सुलेमान बारला (55) के रूप में हुई है।

बचाव करने पहुंचा पड़ोसी भी घायल

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति सुलेमान बारला और उसकी पत्नी सोकोई बारला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने लगा।

हल्ला हंगामा सुनकर पड़ोस में रहने वाला ईदनेश हनसोय मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान महिला भी खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पति लगातार हमला करता रहा। इस दौरान आरोपी पति और बचाव करने पहुंचे पड़ोसी दोनों घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article