झारखंड : बेवफा तेरे प्यार में, लिव इन पार्टनर के घर के सामने युवती का 3 दिनों से ऐसा धरना…

इस मामले में पेटरवार प्रमुख शारदा देवी और BJP नेता देवी दास ने बताया कि युवती को न्याय दिलाने के लिए वे प्रयत्नशील हैं और उसे उसका हक दिलाकर रहेंगे

News Aroma Media
3 Min Read

रांची/बोकारो: झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले में अपने लिव इन पार्टनर (Live in Partner) पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए एक युवती उसके घर के आगे 72 घंटे से धरने पर बैठी है। मंगलवार से शुरू हुआ ये धरना गुरुवार को भी जारी है।

मामला बोकारो के पेटरवार थाना (Petarwar Police Station) अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत का है।झारखंड : बेवफा तेरे प्यार में, लिव इन पार्टनर के घर के सामने युवती का 3 दिनों से ऐसा धरना… Jharkhand: In Bewafa Tere Pyar Mein, in front of the live in partner's house, the girl staged such a sit-in for 3 days…

पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में

धरने पर बैठी युवती का कहना है कि लालधारी बास्की के साथ पिछले 4 सालों से वह रिलेशनशिप (Relationship) में है।

तीन महीने से वे दोनों लिव इन में रह रहे थे। अचानक एक दिन उसके घरवालों और प्रेमी ने उसे दुत्कार दिया।

इससे तंग आकर वह धरने पर बैठी है। युवती ने बताया कि अपने हक के लिए मजबूरन उसे धरने पर बैठना पड़ा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर उसका लिव इन पार्टनर और उसके घरवाले घर छोड़कर चले गये हैं। स्था

नीय लोगों का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत भी बैठी थी और पंचायत के लोगों ने भरसक कोशिश की थी कि युवती को न्याय मिले।

पर उसके प्रेमी और घरवालों की जिद के आगे किसी की नहीं चली।झारखंड : बेवफा तेरे प्यार में, लिव इन पार्टनर के घर के सामने युवती का 3 दिनों से ऐसा धरना… Jharkhand: In Bewafa Tere Pyar Mein, in front of the live in partner's house, the girl staged such a sit-in for 3 days…

कॉल करने पर फोन Switch Off

लालधारी बास्की पूर्व PDS डीलर स्वर्गीय हेमलाल बास्की का पुत्र है।

बहामुनी ने बताया कि PDS दुकान में अनाज उठाव के लिए आने के दौरान लालधारी से उसका परिचय हुआ और यह परिचय धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।

लालधारी चार साल तक उसके घर में आकर रात में रुकता था। नवंबर 2022 में वह उसे अपने घर ले आया और मार्च 2023 तक मैं उसके घर पर रही।

अप्रैल की शुरूआत में लालधारी के घरवालों ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बाद में घर से निकाल दिया।

लड़की को देना होगा उसका हक

इस बीच लालधारी भी बीते 2 महीने से गायब है और उसका अब फोन भी नहीं लगता।

कॉल करने पर फोन स्विच ऑफ (Phone Switch Off) बताता है।

इस मामले में पेटरवार प्रमुख शारदा देवी और BJP नेता देवी दास ने बताया कि युवती को न्याय दिलाने के लिए वे प्रयत्नशील हैं और उसे उसका हक दिलाकर रहेंगे।

लालधारी कहीं भी रहे उसे अपने घर आना होगा और लड़की को उसका हक देना होगा।

TAGGED:
Share This Article