हर दिन टूट रहे कोरोना के रिकॉर्ड से खौफ में झारखंड, लाॅकडाउन की पाबंदियों पर मिली छूट में होगी कटौती

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने राजधानी रांची समेत राज्य भर के लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। राज्य सरकार लॉकडाउन में लगायी गयी पाबंदियों पर दी गयी कुछ छूट वापस लेने का विचार कर रही है।

इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन अधिकारियों से लगातार संक्रमण के हालात का अपडेट ले रहे हैं।

संभव है जल्द ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस पर फैसला हो जाए।

Coronavirus: How Russia glosses over its Covid death toll - BBC News

इस संबंध में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो सीएम को लगातार अपडेट दे रही है। आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में निर्णय होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस छूट पर कटौती का विचार

बता दें कि पार्क, सिनेमाघर आदि खोलने की अनुमति दी गयी है। एक हजार लोगों के साथ कार्यक्रम के आयोजन की भी अनुमति है, लेकिन अब इस छूट को वापस लेने का खतरा बढ़ गया है। इन पर फिर से पाबंदी लग सकती है।

राज्य में एक मार्च से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में सीटों की कुल क्षमता का 50 फीसदी हिस्सा का ही उपयोग करने की शर्त के साथ संचालन की अनुमति है।

Premium Vector | Futuristic glowing low polygonal coronavirus covid-19 cell  isolated on dark blue background.

वहीं, खुली जगह पर आयोजित किसी कार्यक्रम या खेलकूद में अधिकतम 1000 लोगों के रहने की परमिशन है।

लेकिन अब संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इस छूट में कटौती पर विचार करने लगी है।

शादी-ब्याह में ज्यादा परेशानी

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण और पाबंदियों में छूट वापस लेने की आशंका के बीच सबसे अधिक परेशानी शादी.ब्याह के मामलों में हो रही है।

लॉकडाउन की वजह से 2020 में बड़ी संख्या में लोगों ने शादी-ब्याह टाल दिया था।

संक्रमण की संख्या में कमी को देखते हुए इस वर्ष अप्रैल व मई में लगन की तिथि तय की गयी थी। अब ऐसे हालात में शादी विवाह की तैयारियां फिर से ठप सी हो गई है।

Share This Article