गोड्डा में छात्रों को रेड क्रॉस के सहयोग से मिला मोबाइल फोन

Digital News
1 Min Read

गोड्डा: एसपी वाय. एस. रमेश ने गुरूवार को जिले के जरूरतमंद व प्रतिभाशाली आठ छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन स्टडी के लिए आठ एंड्रॉयड हैंडसेट उपलब्ध कराए हैं।

मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए एसपी ने कहा कि वे इन मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ अच्छी-अच्छी चीजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए करेंगे।

उन्होंने अभिवावकों से भी बच्चों के मोबाइल और उसके उपयोग पर नजर रखने की सलाह दी।

एसपी ने मौके पर उपस्थित रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए बताया की इसके पूर्व में भी 17 बच्चों को मोबाइल फोन दिया गया था।

इस तरह अब तक 25 बच्चे लाभान्वित हो चुके है। कहा कि पूरे प्रदेश में जारी यह अभियान चलता रहेगा। उन्होंने सक्षम लोगों से आगे आकर नए-पुराने मोबाइल दान करने की अपील की।

- Advertisement -
sikkim-ad

बच्चों ने भी श्री रमेश और रेडक्रॉस के पदाधिकारियों को मोबाइल सेट देने पर अपना आभार प्रकट किया। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article