रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक को उसके दोस्तों ने ही तेजधार दार हथियार से मारकर हत्या कर दी।
मृतक की शिनाख्त सागर वर्मा (20) के रूप में की गयी है। वह तुपुदाना चौक निवासी अशोक वर्मा का इकलौता पुत्र था। सागर वर्मा ऑटो चलाता था।
शुक्रवार को भी सागर अपने मालिक का ऑटो लेकर पंडरा से सामान लेकर आया था और देर शाम अपने घर गया था, जहां उसके दोस्तों ने उसे घूमने के लिए ले गए थे। इस बीच घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार सागर वर्मा अपने दोस्तों के साथ विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा देखने ग्लास फैक्ट्री गया था।
वहां से वह अपने दोस्तों के साथ निकला। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में दोस्तों के बीच विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि संटू ने तेजधार दार हथियार से उसके पेट पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इसके बाद दोस्तों ने उसे आनन -फानन में हटिया स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।
रिम्स ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की।
तुपुदाना पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।