रांची में NSUI ने बेरोजगार दिवस के रुप में कुछ इस तरह मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

Digital News
1 Min Read

रांची: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने डिग्री लेकर बूट पॉलिश कर के प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जूता पॉलिश की। इस दौरान दुकान लगाया एवं डिग्री लेकर प्रदर्शन किया गया।

इंदरजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को युवाओं को रोजगार देने की दिशा में पहल करनी चाहिए। ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।

मौके पर सोशल मीडिया की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रणव राज, नंदिनी गुप्ता, आकाश रजवार, शशांक पांडेय आदि मौजूद थे।

Share This Article