सरायकेला में फूफा ने मासूम भतीजे की गला रेतकर की हत्या

News Alert
1 Min Read

सरायकेला: सरायकेला थाना (Seraikela Police Station) क्षेत्र के बड़ा दावना गांव में एक फूफा के द्वारा अपने ही डेढ़ साल (1.5 Year) के भतीजे की Murder करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार

Dr. ने सोहन की स्थिति को देखते हुए TMH रेफर कर दिया

फूफा नाने हांसदा ने डेढ़ साल के भतीजे सोहन मुर्मू की हसुआ से गला रेत दिया। घटना गुरुवार रात की है।

घटना के बाद परिजनों ने आरोपी (Accused) नाने हांसदा को पकड़ लिया और सोहन को तत्काल इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल (Seraikela Sadar Hospital) लेकर गए , जहां Dr. ने सोहन की स्थिति को देखते हुए TMH रेफर कर दिया।

TMH में इलाज के दौरान सोहन की Death हो गई। मृतक के पिता सालखू ने बताया कि गुरुवार रात अचानक नाने हांसदा हसुआ लेकर घर में घुसा।

अचानक उसने बच्चे पर हमला कर दिया। घटना के बाद परिवार (Family) के लोगों ने उसे पकड़ लिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। Police घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार (Arreste) कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article