सिमडेगा: सिमडेगा थाना इलाके के काटू कोना निवासी एक व्यक्ति के घर में तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा सदर थाना इलाके के काटू कोना निवासी अनिल कुजूर नामक व्यक्ति के घर में शुक्रवार की शाम को तीन नकाबपोश बदमाश हथियार के बल पर घर में घुस गए और अनिल कुजूर से नकदी रुपए की लूट करके फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधियों के छुपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
एसडीपीओ डेविड ए दोड्राई ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में लूट की घटना आया है।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। साथ ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जा रहा है।