गढ़वा: गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत स्थित सिरी इस्लामपुर गांव में एक नीजी विद्यालय का गुपचुप तरीके से संचालन करना संचालक को मंहगा पड़ा।
इस्लामपुर में न्यू संत सरस्वती पब्लिक स्कूल का संचालन गुपचुप तरीके से किया जा रहा था।
संचालक द्वारा मेन गेट को बंद रखकर पिछले दरवाजे से सैकड़ों की संख्या में बच्चों को बुलाकर कोरोना की इस भीषण त्रासदी में सरकारी आदेश की परवाह किए बिना स्कूल का संचालन किया जा रहा था।
दर्जनों की संख्या में बच्चों को छात्रावास में भी रखा गया था। वहीं स्कूल वैन से भी बच्चों को लाया जा रहा था।
सोमवार को विद्यालय संचालन की सूचना के बाद बीडीओ मधु कुमारी के निर्देश पर थाना प्रभारी सूरज कुमार विद्यालय पहुंचे।
पुलिस की गाड़ी देखते ही संचालक व शिक्षक पिछले दरवाजे से बच्चों को छोड़ फरार हो गए।
बाद में पुलिस ने वहां अध्ययनरत बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंपा। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि विद्यालय में पिहरा गदर समेत कई अन्य पंचायतों के बच्चे भी थे।
जिन्हें उनके अभिभावकों को सख्त हिदायत देकर सौंप दिया गया है। मौके पर तीन कर्मी को हिरासत में लिया गया है।
वहीं स्कूल वैन को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में विद्यालय को सील करते हुए संचालक सुमन कुमार समेत अन्य पर कांड संख्या 45/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोरोना काल में नियमों को ताक पर रख स्कूल चलाने वाले संचालकों को किसी भी सूरत छोड़ा नहीं जाएगा।