झारखंड : इस तरह गांववालों के सहयोग से गांव में ही एक दूजे के हो गए प्रेमी युगल…

दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सरना स्थल पर प्रेमी युगल की आदिवासी रीति-रिवाज से शादी हो गई

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार : गांव वालों के समर्थन और सहयोग से गांव में शुक्रवार की शाम को प्रेमी युगल (Couple) एक दूजे के हो गए। मामला लातेहार (Latehar) जिले के सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र की देमू पंचायत के निंदीर गांव की है।

बताया जाता है कि एक ही गांव की वीरेंद्र उरांव और फूलकुमारी के बीच पिछले 5 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

पहले परिजनों ने दोनों को कर दिया था अलग, फिर सब लोग हो गए राजी

पहले जब वीरेंद्र और फूलकुमारी के प्रेम प्रसंग की जानकारी जानकारी उनके परिजनों को मिली तो दोनों पक्षों ने शादी से इनकार कर दिया।

इसके बाद दोनों को अलग कर दिया। फिर भी दोनों बराबर एक दूसरे से मिलते रहे।

इस वजह से यह विषय गांव के लोगों के लिए चर्चित हो गया। शादी की वजह से दोनों परिवारों के बीच तनाव की नौबत आ गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी जानकारी मुखिया पति गोपाल सिंह को मिली। उन्होंने दोनों को परिजनों को बहुत समझाया।

इसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सरना स्थल पर प्रेमी युगल की आदिवासी रीति-रिवाज से शादी हो गई।

मौके पर पंचायत के मुखिया पति गोपाल सिंह, बीरबल यादव, बबलू उरांव, मनोज सिंह, लंबू उरांव, संदीप उरांव और गांव के अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article