झारखंड : प्रकाश मड़की हत्याकांड का उद्भेदन, पत्थर से कूचकर हुई थी हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: रनिया थाना क्षेत्र के जलगीदा सड़क  के पास 17 फरवरी को प्रकाश मड़की  की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोपी सनिका लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी ने बताया कि 17 फरवरी को प्रकाश की अपराधियो ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी।

सनिका लोहरा उर्फ मारूंग की गिरफ्तारी रनिया थाना क्षेत्र के कराकेंल गांव से र्हुए सनिा मूल रूप से सिमडेगा जिले के महाबुआंग थाना के सिगाहातू गांव का रहने वाला है।

आरोपी की निशाानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रनिया के थाना प्रभारी रौशन कुमार, एसआई जितेद्र कुमार यादव, पकंज कुमार, निशांत केकरकेट्टा, एएसआई मिथिलेश जमादार,अलीत सागर केरकेट्टा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article