रांची नगर निगम की बैठक में छूटे प्रस्तावों को करें शामिल: आशा लकड़ा

Digital News
1 Min Read

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को निर्देश दिया है कि 13 सितंबर को रांची नगर निगम परिषद की बैठक में कुछ और प्रस्तावों को शामिल करें।

उन्होंने बुधवार को कहा कि कुछ दिनों में आदिवासी समुदाय का प्रमुख त्योहार करमा महापर्व है लेकिन नगर आयुक्त ने परिषद की बैठक में शामिल किए जाने वाले प्रस्तावों में इसे शामिल नहीं किया।

आदिवासी समाज के प्रति उनकी मानसिकता सही नहीं है। हर वर्ष करमा महापर्व के अवसर पर रांची नगर निगम की ओर से अखड़ा की साफ-सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है।

साथ ही रांची नगर निगम के सभी वार्डों में स्थित अखड़ा में डस्ट गिराने की व्यवस्था की जाती है।

उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त जानबूझकर निगम से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसीलिए बार-बार उन्हें उनके कर्तव्य का बोध कराने की आवश्यकता पड़ रही है।

मेयर ने जिन प्रस्तावों को परिषद की बैठक में शामिल करने का निर्देश दिया है उनमें करमा महापर्व को देखते हुए अखड़ा की साफ-सफाई किए जाने एवं डस्ट गिरने की व्यवस्था से संबंधित प्रस्ताव को निगम परिषद की बैठक में उपस्थापित करने सहित अन्य शामिल है।

Share This Article