झारखंड : PDS डीलरों की 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पलामू समेत पूरे देश के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर चले जाएंगे।

हड़ताल को व्यापक बनाने के लिए कई स्तरों पर तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मेदिनीनगर के रांची रोड स्थित एक मैरिज हॉल में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन (Price Shop Dealers Association) झारखंड के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष की बैठक हुई। बैठक में हड़ताल को लेकर सहमति व्यक्त की गई।

कमीशन में वृद्धि सहित 10 सूत्री मांग शामिल

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र पांडे एवं महासचिव पारसनाथ सिंह (Ravindra Pandey and General Secretary Parasnath Singh) उपस्थित थे। अध्यक्षता ब्रजकिशोर तिवारी ने की।

बैठक के दौरान प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को हड़ताल को असरदार बनाने के लिए निर्देशित किया गया।

कहा गया कि तीनों पदाधिकारी प्रखंडों में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक करेंगे और सभी से एक अगस्त से E-Posh मशीन को बंद रखने का आग्रह करेंगे। जबतक कोई निर्णय प्रदेश स्तर से नहीं लिया जाता तब तक सारे PDS डीलर हड़ताल पर रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मांगों में 13-14 माह से बकाया कमीशन (Outstanding Commission) देने, मानदेय की स्वीकृति और कमीशन में वृद्धि सहित 10 सूत्री मांग शामिल हैं।

Share This Article