Train Route Divert: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने आदेश जारी किया है कि रोजाना चलने वाली कई सारी ट्रेनें अलग-अलग कारणों से कुछ दिनों तक बदली मार्ग से चलेगी। जिसके कारण कई यात्रियों को कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन 12 और 14 जुलाई को बदले मार्ग से चलेगी। आद्रा रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश हुआ है। इससे टाटानगर से हटिया ट्रेन चांडिल से मुरी के रास्ते अपडाउन कर पुरुलिया नहीं जाएगी।
दूसरी ओर, विजयवाड़ा स्टेशन के आसपास लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-यशवंतपुर व टाटानगर-बेंगलुरु 21 अगस्त तक बदले मार्ग से चलेगी।
वहीं, पटना-एर्नाकुलम 29 जुलाई से 26 अगस्त, धनबाद एलेप्पी 29 जुलाई से 1 सितंबर, जसीडीह तांब्रम 21 जुलाई से 28 अगस्त, हटिया-एर्नाकुलम 29 जुलाई से 26 अगस्त और हटिया-बेंगलुरु को 30 जुलाई से 1 सितंबर तक बदले मार्ग पर चलेगी।
इससे ट्रेनों का परिचालन निड़दवोलु, गुडिवाड़ा व भीमावरम स्टेशनों के बीच प्रभावित होगा जबकि कोयंबटूर, इरुगुर व पोदनूर स्टेशन के बीच लाइन मरम्मत कार्य के कारण टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 जुलाई तक बदले मार्ग से चलेगी।