Threat to Giridih Central Jail Superintendent Himani Priya: गैंगस्टर अमन साहू (Aman Saw) गिरोह के अपराधी मयंक सिंह द्वारा गिरिडीह सेंट्रल जेल ( Giridih Central Jail) की सुपरिंटेंडेंट हिमानी प्रिया को धमकी देने के एक सप्ताह बाद मुफस्सिल थाना में केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हुई।
करीब एक सप्ताह बाद जेल सुपरिंटेंडेंट हिमानी प्रिया ने मयंक सिंह के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज कराया। इसकी पुष्टि जेल Superintendentहिमानी प्रिया ने की है। फिलहाल वह विशेष प्रशिक्षण के लिए गाजीपुर में हैं। उन्होंने शुक्रवार को ह्वाट्सएप पर आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।
भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने जानकारी दी कि भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन के आधार पर मयंक सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जेल सुपरिंटेंडेंट (Superintendent) द्वारा दिये गये आवेदन की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी महतो ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
जेल सुपरिंटेंडेंट हिमानी प्रिया ने बताया कि 28 जून की शाम छह बजे मयंक सिंह ने पहले उनके सरकारी नंबर पर ह्वाट्सएप पर चैटिंग कर धमकी दी और फिर दो घंटे बाद Watsapp Call कर धमकी देते हुए जेल में बंद अमन साहू को मोबाइल और अन्य सुविधाएं देने की मांग की।
मांग पूरी न करने पर हिमानी प्रिया और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गयी। इस मामले में मयंक सिंह और अमन साहू के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
शुक्रवार को सदर SDPO विनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और केस के अनुसंधानकर्ता रंजन कुमार ने जेल पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने जेल के कई कर्मियों से जानकारी ली।
बताते चलें कि राज्य के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को गिरिडीह जेल में शिफ्ट किये जाने से एक बार फिर जेल सुर्खियों में है। अमन साहू को बिल्कुल अलग सेल में रखा गया है, लेकिन मोबाइल और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर वह लगातार जेल सुपरिंटेंडेंट पर दबाव बना रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
SP दीपक कुमार शर्मा ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जेल में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 17 आर्म्ड गार्ड और 30 होम गार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की है। जानकारी के अनुसार मयंक सिंह खुद भी राजस्थान का रहनेवाला बताया जा रहा है और वहां राजेश मीणा के नाम से चर्चित है।