Ranchi : होली से पहले झारखंड से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। धनबाद और जमशेदपुर से खुलने वाली कई ट्रेनों को 10 से 16 मार्च तक रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है। रेलवे के मुताबिक, आद्रा स्टेशन पर रेल लाइन के रखरखाव कार्य की वजह से यह फैसला लिया गया है।
किन ट्रेनों को किया गया रद्द?
रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी:-
आद्रा-मिदनापुर मेमू पैसेंजर (10 से 16 मार्च)
आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (10 से 16 मार्च)
आसनसोल-पारसनाथ-आसनसोल पैसेंजर (10 मार्च)
झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस (10 से 13 मार्च)
वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (10, 11, 12, 13 और 15 मार्च)
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
कुछ ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं जाएंगी और बीच रास्ते में ही समाप्त कर दी जाएंगी:-
टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू (10 मार्च) – यह ट्रेन आद्रा तक ही चलेगी, आद्रा से आगे नहीं जाएगी।
आसनसोल-पारसनाथ-आसनसोल पैसेंजर (13, 14, 15 मार्च) – यह ट्रेन आद्रा में समाप्त होगी, आद्रा से पुरुलिया तक नहीं चलेगी।
खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस (10 मार्च) – यह ट्रेन महुदा तक ही चलेगी, महुदा से गोमो के बीच नहीं चलेगी।
आद्रा-बड़ाभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर (11, 15, 16 मार्च) – यह ट्रेन पुरुलिया में समाप्त होगी, पुरुलिया से बड़ाभूम के बीच नहीं चलेगी।
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति IRCTC वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन से जरूर जांच लें। होली से पहले ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है।