झारखंड : ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने पर शिक्षकों को तत्काल शो कॉज करने का निर्देश

News Alert
2 Min Read

रांची: ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर सख्ती की जाएगी।

जिले के शिक्षा पदाधिकारियों (Education Officers) को ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिया है।

ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों को तत्काल शो कॉज करने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं उपायुक्त के निर्देश के बाद शिक्षकों को शो कॉज दिया भी जा रहा है।

सभी BRP-CRP को अधिकतम स्कूलों का भ्रमण कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है

उपायुक्त ने BRP-CRP को हर माह अनिवार्य रूप से स्कूलों का भ्रमण करने का निर्देश दिया है। सभी BRP-CRP को अधिकतम स्कूलों का भ्रमण कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

वहीं अभिभावकों से खतियान, वंशावली और आधार कार्ड लेकर सभी को प्रज्ञा केंद्र भेजने का निर्देश दिया है। शिक्षकों को आठ सितंबर तक दस्तावेज अभिभावकों से ले लेने का कहा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही शिक्षकों को सभी विद्यार्थियों के नाम से दस्तावेज का पैकेट तैयार कर प्रज्ञा केंद्र Upload करने के लिए भेजने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि सरकारी स्कूलों (Government Schools) में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) बनाने को किसी तरह का शुल्क प्रज्ञा केंद्र में नहीं देना है।

Share This Article