दुमका: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने गुरूवार को दिवंगत पारा शिक्षक रामानंद प्रसाद यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता दी है।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के रीतन कुमार सिंह एवं परिमल सिंह के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने दिवंगत पारा शिक्षक के पैतृक आवास फतेहपुर प्रखंड के पालाजोरी गांव पहुंच कर आश्रित परिवार को 10 हजार रुपये नगद के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
दिवंगत पारा शिक्षक रामानंद प्रसाद यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय तांबाजोर में कार्यरत थे।
जिनका 10 दिन पूर्व गंभीर बीमारी के इलाज के क्रम में असामयिक निधन हो गया।
मौके पर रीतन कुमार सिंह ने कहा कि पारा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।
बीमार पड़ने वाले पारा शिक्षक अपना समुचित इलाज भी नहीं करवा पाते है। लिहाजा गरीबी,बीमारी और आर्थिक तंगी के कारण कई पारा शिक्षकों ने दम तोड़ा है।
मौके पर पारा शिक्षक भाष्कर सिंह,विश्वनाथ महतो, राजीव माजी, ज्योतिलाल महतो, बलदेव बेसरा, देवनाथ साधु, वीरबल पाल, उत्तम सिंह, गोवर्धन मंडल, रविंद्र सिंह, त्रिलोचन पाल, दीपक मित्रा,शरत महतो थे।