रांची: सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने Tweet कर कहा कि जेएससीए (JPSC) के पूर्व अध्यक्ष, BCCI के सचिव और JPSC के अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी का असामयिक निधन दु:खद है।
Ranchi में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) उनकी बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें और उनके परिजनों-प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी से उबरने का साहस दें।