Job In Medical College: झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा संवर्ग में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 167 पद रिक्त हैं। नई सरकार के गठन के बाद इन पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
रिम्स के प्रशासनिक भवन में 5 और 6 दिसंबर को Interview होगा। भर्ती होने वाले सहायक प्राध्यापक को प्रति माह मानदेय के तौर पर 1.50 लाख रुपये भुगतान किया जाएगा।
सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति 70 वर्ष की आयु तक 2 वर्ष को लिए होगी। 2 वर्ष की संविदा अवधि खत्म होने के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा कि अगले एक वर्ष के लिए इन्हें सेवा विस्तार दिया जाएगा या नहीं।
5 दिसंबर को इन विषयों का इंटरव्यू
5 दिसंबर को एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, अस्थि, निश्चेतना, दंत, मनोरोग और पीएसएम विभाग में रिक्त पदों के लिए रिम्स के प्रशासनिक भवन में दिन के 10 बजे से इंटरव्यू शुरू होगा।
6 दिसंबर को इन विषयों का इंटरव्यू
6 दिसंबर को औषधि, सर्जरी, शिशु रोग, पैथोलॉजी और स्त्री एवं प्रसव विभाग में रिक्त पदों के लिए Rims के ही प्रशासनिक भवन में इंटरव्यू होगा, जिसकी शुरूआत सुबह 10 बजे से होगी।
इन संस्थानों में होगी नियुक्ति
सहायक प्राध्यापकों की भर्ती शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल धनबाद, MGM चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमशेदपुर, फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दुमका, मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पलामू और शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हजारीबाग में रिक्त पड़े एनाटोमी विभाग के 6 पदों पर होगी। इन महाविद्यालयों में रिक्त पड़े फिजियोलॉजी विभाग के 4, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के 6, पैथोलॉजी विभाग के 13, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 2, फार्माकोलॉजी विभाग के 6, PSM विभाग के 22, औषधि विभाग के 24 और शिशु रोग विभाग के 10 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। सर्जरी विभाग के 18, अस्थि विभाग के 10, स्त्री एवं प्रसव विभाग के 13, निश्चेतना विभाग के 14, दंत विभाग के 8, मनोरोग विभाग के 6 और फिजिकल मेडिसीन एंड रिहैबिलिटेशन के 5 पदों पर भी नियुक्ति होगी।