झारखंड : फेसबुक पर चढ़ा प्यार का नशा, महिला ने पति और बच्चे को छोड़ प्रेमी संग…

चांदनी की हरकत से पति दिनेश को पहले से ही शक था, जिस कारण वह उसका पीछा करते हुए चक्रधरपुर पहुंचा तो उन्हें गैर मर्द से भेंट करते देखा तो हंगामा किया। इस दौरान चांदनी की पिटाई कर दी

News Update
3 Min Read

चक्रधरपुर: Facebook पर बातचीत करते- करते मामला प्यार तक पहुंचा और इस प्यार ने ऐसा नशा पैदा किया कि शादीशुदा महिला पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर उतर आई।

मामला पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के चक्रधरपुर थाना (Chakradharpur Police Station) क्षेत्र में छोटा नागरा के सैलानी का है।

मामला जब तूल पकड़ा तो पुलिस पति, पत्नी और प्रेमी को चक्रधरपुर थाना ले गई और परिजनों को सूचना दी।

पति-पत्नी दोनों करते हैं काम

बताया जा रहा है कि दिनेश आईंद और चांदनी आईंद पति-पत्नी हैं। उन्हें एक 5 साल का बच्चा भी है।

इस बीच चांदनी को फेसबुक से चाईबासा बड़ी बाजार स्थित मस्जिद मोहल्ला के रिहान खान नामक युवा से प्यार हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शनिवार को ईद के दिन दोनों मिलने को चक्रधरपुर पहुंचे। चांदनी आईंद JSLPS में काम करती है, जबकि पति दिनेश आईंद सोनुआ में रहकर टोटो चलाता है।

रिहान से मुलाकात के लिए चांदनी सोनुआ से चक्रधरपुर पहुंची थी, जबकि रिहान खान चाईबासा से पहुंचा था।

पति ने दूसरे के साथ देखा तो कर दी पिटाई

चक्रधरपुर के चेकनामा के समीप किसी घर में प्रेमी युगल मिल रहा था। इसकी खबर पति को होने के बाद पति उसके घर पहुंच गया।

चांदनी की हरकत से पति दिनेश को पहले से ही शक था, जिस कारण वह उसका पीछा करते हुए चक्रधरपुर पहुंचा तो उन्हें गैर मर्द से भेंट करते देखा तो हंगामा किया। इस दौरान चांदनी की पिटाई कर दी।

पत्नी ने पति के खिलाफ कर दी बगावत

पति जब पत्नी को लेकर जा रहा था, तभी पत्नी ने बगावत कर दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वन विभाग चेक नाका स्थित वन विभाग के कार्यालय में दो घंटे तक हाई ड्रामा चला।

इस बीच मौका देख रिहान खान फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने भी महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह एक नहीं सुनी और प्रेमी रिहान खान के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।

प्रेमी ने महिला को रखने से किया इनकार

इसके पुलिस पति-पत्नी को चक्रधरपुर थाना (Chakradharpur Police Station) ले गई। फिर फोन कर रिहान खान को बुलाया। रिहान ने महिला को रखने से इनकार कर दिया।

महिला पर लूजकैरेक्टर का आरोप लगाया गया। फिलहाल पुलिस ने पति, पत्नी और प्रेमी के परिजनों को थाना बुलाया है।

चक्रधरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब देखना है कि पुलिस किस तरह मामले का निष्पादन कर रही है।

Share This Article