Jharkhand IPS Transfer: झारखंड सरकार ने 7 IPS अधिकारियों का तबादला और नई पोस्टिंग की है। अनिल पालटा को रेलवे महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया, जबकि MS भाटिया को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन विभाग के महानिदेशक सह समादेष्टा बनाया गया। इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
अनिल पालटा, जो पहले होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग के डीजी थे, अब रेलवे के नए महानिदेशक होंगे। MS भाटिया, जो पोस्टिंग के इंतजार में थे, उन्हें गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन विभाग का महानिदेशक सह समादेष्टा नियुक्त किया गया। पंकज कंबोज, जो पहले आईजी प्रोविजन के पद पर थे, अब झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं।
चार अधिकारियों को मिली एसडीपीओ की जिम्मेदारी
तबादला सूची में चार आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक (SDPO) पदों पर पदस्थापित किया गया-
-शुभम कुमार खंडेलवाल – सिमरिया के नए SDPO।
-गौरव गोस्वामी – पतरातू के नए SDPO।
-वेदांत शंकर – किस्को के नए SDPO।
-शिवम प्रकाश – चक्रधरपुर के नए SDPO।
राज्य सरकार के इस कदम को प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।