मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक : अंधेरे में तीर चला रही पुलिस, बोले बाबूलाल…

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

 

10th board paper leak jharkhand : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक के बाद पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। सरकार या पुलिस प्रशासन अब तक तय नहीं कर पाई है कि मैट्रिक पेपर लीक मामले की जांच सीआईडी करेंगी एसआईटी।

मरांडी ने किया एक्स पर पोस्ट

मरांडी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, “सूचना है कि पुलिस ने एक ही नाम के दो युवकों की गिरफ्तारी की है। अब तक कथित रूप से कोडरमा, मधुपुर से प्रिंस नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, तीसरे प्रिंस नाम के युवक की भूमिका भी पुलिस मान रही है।

यदि इन्हें आरोपी के सहनाम के कारण गिरफ्तार या पूछताछ के लिए थाना लाया गया है, तो पुलिस इनसे संवेदनशीलता के साथ पेश आए”।

चूंकि JSSC-CGL मामले में झारखंड पुलिस के DGP जांच की अंतिम रिपोर्ट आने से पहले ही बयान जारी कर छात्रों को दोषी ठहरा चुके हैं। इसलिए संभावना है कि मैट्रिक पेपर लीक मामले की लीपापोती करने के लिए निर्दोष लोगों के ऊपर आरोप मढ़ दिया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

माफी मांगे JAC Board 

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार, JAC Board और पुलिस के प्रतिनिधि उन लाखों छात्रों के सामने आकर मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक होने की माफी मांगे। साथ ही, उक्त प्रकरण के जांच की जानकारी सार्वजनिक करें। जांच के नाम पर निर्दोष युवाओं के साथ पुलिस की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सड़क से लेकर सदन तक इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

Share This Article