JAC ने इंटर में 2021-23 नामांकन के लिए जारी की सूचना, आदेश जारी

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शिक्षा सत्र 2021-23 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन के लिए महाविद्यालय में सीट निर्धारण से संबंधित आवश्यक सूचना जारी की है।

जैक सचिव महीप कुमार सिंह की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में अवस्थित अंगीभूत, डिग्री, संबद्ध, स्थाई प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर महाविद्यालय के प्राचार्यों को सूचित किया जाता है।

इसमें बताया गया है कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिपथ में रखते हुए परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है कि महाविद्यालय को विगत सत्र 2020-22 के लिए आवंटित सीटों की संख्या सत्र 2021-23 के लिए भी यथावत लागू रहेगी।

तदनुसार महाविद्यालय इंटर कक्षा में नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे। आवंटित सीट से अधिक नामांकन लेने पर परिषद उत्तरदाई नहीं होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article