Idol Damaged : शनिवार की रात को जगन्नाथपुर (Jagannathpur) थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी (Mausibadi) गोलचक्कर के पास एक युवक ने भगवान की प्रतिमा (Idol) को नुकसान पहुंचाया है। इस मामले को लेकर मंदिर के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार, एक युवक बाउंड्री (Boundry) फांदकर मंदिर में घुसा और भगवान की प्रतिमा के निचले हिस्से को क्षतिग्रस्त (Damaged) कर दिया।
इस दौरान स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।