जमशेदपुर: जेल में बंद एक युवक Inter की परीक्षा देने को इच्छुक है तो यह काबिले तारीफ है।
बताया जाता है कि जमशेदपुर के गोविंदपुर में महिला से चेन लूट के मामले में जेल में बंद मानगो का मोहित बर्मन इंटर की परीक्षा देना चाहता है।
इसके लिए उसने जेल अधीक्षक के माध्यम से ACJM की अदालत में अर्जी (Application) देकर परीक्षा में शामिल होने का आदेश मांगा है।
घर में मोहित ने की है परीक्षा की तैयारी
परीक्षा 5 अप्रैल को सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल सिंहभूम कॉलेज (Chandil Singhbhum College) में है।
मोहित अगस्त 2022 से जेल में बंद है। परीक्षा के लिए उसने जेल में ही तैयारी की है।
मोहित की अधिवक्ता (Advocate) ज्योति कुमारी ने बताया कि इससे पूर्व भी परीक्षा प्रोग्राम में मोहित बर्मन जेल से अदालत (Court) के आदेश पर शामिल हुआ था।
अदालत द्वारा परीक्षा देने की इजाजत के बाद मोहित परीक्षा दे पाएगा।