झारखंड की जेलों में वार्डन के रूप में 600 पूर्व सैनिकों की होगी बहाली, इस तारीख से…

News Aroma Media
3 Min Read

रांची : पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी। बिना किसी लिखित परीक्षा के झारखंड की जेलों में 600 पूर्व सैनिकों (EX soldiers) की बहाली वार्डन अर्थात कक्षपाल (Restoration Warden) के रूप में होगी।

नियुक्ति 1 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट (Contract) के आधार पर होगी और सीधे Interview से पदों को भरा जाएगा। 4 जिलों में 26 जुलाई से इंटरव्यू शुरू होगा। 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद जरूरत के हिसाब से सेवा का विस्तार भी किया जा सकता है।

किस तारीख को कहां होना है Interview

26-27 जुलाई : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची
4 अगस्त : केंद्रीय कारा दुमका
11 अगस्त : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग
18 अगस्त : केंद्रीय कारा जमशेदपुर

Interview में यह Original Document जरूरी

डिस्चार्ज कार्ड, पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र और सभी की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी। खुद का पता लिखा और 45 रुपए का डाक टिकट लगा लिफाफा। आवेदन पत्र पर फोटो के साथ दो और पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo) भी देने होंगे।

₹20000 प्रति माह मिलेगी Salary

चयनित पूर्व सैनिकों को एकमुश्त 20 हजार हर माह मिलेंगे। एक साल बाद जिन्हें सेवा विस्तार मिलेगा, उनके वेतन में 8% की बढ़ोतरी होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए आवेदकों की उम्र 1 जून 2023 को 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। कम उम्र वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देने के बाद केंद्रीय कारा, मंडल कारा या उप काराओं में नियुक्त किया जाएगा।

सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा इंटरव्यू

इंटरव्यू सुबह आठ से शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य एवं शारीरिक जांच (Health and Physical Examination) परीक्षण विभाग की कमेटी करेगी।

जांच के दौरान आवेदकों को सभी मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी को यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा।

ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य तकनीकी योग्यता रखने वाले पूर्व सैनिकों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। सैनिक अस्पताल मे स्वास्थ्य संबंधी काम कर चुके पूर्व सैनिकों की उनके इच्छानुसार (At will) कारा अस्पताल में सेवा ली जा सकती है।

Share This Article