Crime Case : शुक्रवार की रात डोबो पुल पर कार सवार बदमाशों ने Pistol के बल पर स्कूटी सवार दो युवतियों को अगवा करने की कोशिश की। इनमें से एक युवती Makeup Artist है। किसी तरह खुद को बचाते हुए दोनों युवतियां स्कूटी से भागकर सोनारी मरीन ड्राइव गोलचक्कर पहुंची।
पुलिस को नहीं मिली त्वरित मदद
गोलचक्कर स्थित चेकपोस्ट पर कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला, जिसके बाद वे मानगो थाना पहुंचीं। वहां पुलिस ने बिष्टुपुर थाना जाने की सलाह दी। बिष्टुपुर थाना पहुंचने पर पुलिस दोनों युवतियों को लेकर डोबो पुल पर जांच के लिए गई, लेकिन मामला सोनारी थाना क्षेत्र का बताते हुए शिकायत दर्ज कराने के लिए सोनारी थाना भेज दिया।
युवतियों ने पुलिस को बताया कि सफेद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।