सोमवार को जमशेदपुर में यहां गरीबों का फ्री में इलाज करेंगे यूपी के डॉ कफील खान

Digital News
3 Min Read

जमशेदपुर : देश भर में मशहूर चाइल स्पेशलिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट डॉ कफील खान इन दिनों झारखंड में हैं।

डॉ कफील खान यहां फ्री हेल्थ कैंप लगाकर गरीब और जरूरतमंद मरीजों का फ्री में इलाज कर रहे हैं।

मरीजों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद वह जरूरतमंद मरीजों को फ्री में दवा भी अपनी ओर से दे रहे हैं।

सोमवार को जमशेदपुर में लगेगा फ्री हेल्थ कैंप

डॉ कफील खान जमशेदपुर के झारखंड स्वाभिमान मंच के सहयोग से सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक फ्री हेल्थ कैंप लगायेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह फ्री हेल्थ कैंप जमशेदपुर के कोपाली में बेल चौक स्थित ज़मा गार्डेन में लगाया जायेगा।

डॉ कफील खान इस कैंप में अपने मिशन स्माइल फाउंडेशन और डॉक्टर्स ऑन रोड अभियान के तहत गरीब परिवारों से आनेवाले बच्चों का फ्री में इलाज करेंगे।

जिन मरीजों को दवा की जरूरत होगी, उन्हें डॉ कफील खान फ्री में दवा भी देंगे।

जमशेदपुर में डॉ कफील का यह चौथा फ्री हेल्थ कैंप है : काशिफ

जमशेदपुर के झारखंड स्वाभिमान मंच के काशिफ ने रविवार को न्यूज अरोमा को बताया कि डॉ कफील खान पिछले तीन दिनों से जमशेदपुर में ही हैं।

उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के अलग-अलग इलाकों में झारखंड स्वाभिमान मंच द्वारा आयोजित किये जा रहे फ्री हेल्थ कैंप में डॉ कफील खान मरीजों को फ्री में इलाज और दवाएं मुहैया करा रहे हैं।

काशिफ ने बताया कि सोमवार को जमशेदपुर के कोपाली में बेल चौक स्थित ज़मा गार्डेन में डॉ कफील खान फ्री हेल्थ कैंप में सेवा देंगे।

यहां वह सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मरीजों का फ्री में इलाज करेंगे। काशिफ ने बताया कि यह डॉ कफील खान का जमशेदपुर में चार दिनों में चौथा फ्री हेल्थ कैंप होगा।

16 जुलाई को गोड्डा में फ्री हेल्थ कैंप लगायेंगे डॉ कफील खान

झारखंड स्वाभिमान मंच के काशिफ ने बताया कि डॉ कफील खान अभी और कुछ दिन झारखंड में ही अपनी सेवा देते रहेंगे।

इस दौरान 16 जुलाई 2021 को डॉ कफील खान झारखंड के गोड्डा में फ्री हेल्थ कैंप में गरीब मरीजों का फ्री में इलाज करेंगे।

Share This Article