ऑटो से 156 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, हुए गिरोह बड़े खुलासे

News Update
1 Min Read

 Illegal Foreign Liquor Recovered: जमशेदपुर जिले में अवैध शराब (Illicit Liquor) के कारोबारियों ने कमलपुर और पटमदा क्षेत्रों को अपना ठिकाना बना लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को एक ऑटो से 156 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की।

इस घटना की जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग (SP Rishabh Garg) ने SSP  कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। बरामद की गई शराब में “Black Horse” ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये है।

आरोपियों ने किए गिरोह बड़े खुलासे

इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो के शंकोसाई रोड निवासी बापी पांडा उर्फ बुधदेव पांडा और दाईगुट्टू साव लाइन निवासी शक्ति साव शामिल हैं।

बापी ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं और मांगो के दाईगुट्टू और आसपास के इलाकों में शराब बनाते हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

इस छापेमारी में डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर, कमलपुर थाना प्रभारी दीपक ठाकुर, दारोगा पुरुषोत्तम राय, हवलदार बीरेन्द्र राम और सिपाही प्रभुदास कच्छप की अहम भूमिका रही।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article