देर रात सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, दस दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान, पीड़ितो के छलके आंसू….

News Update
2 Min Read

Fire Broke out in the Vegetable Market : जमशेदपुर जिले के सोनारी थानांतर्गत एयरपोर्ट के समीप स्थित सब्जी मंडी में रविवार की देर रात अचानक भीषण आग (Fire) लग गई। इस आगलगी की घटना में दस दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है।

देखते-देखते पूरी मंडी में फैल गई आग

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात मंडी के पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने आग की लपटें देखकर शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आसपास के लोग जुटने लगे।

लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी और कई दुकानें आग की चपेट में आ चुकी थी। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि देखते ही देखते करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग (Fire department) को दी।

जिसके बाद टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दस दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं।

सरयू राय और बन्ना गुप्ता ने मुआवजे का दिया आश्वासन

इधर आग की खबर सुनकर क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सरयू राय और कांग्रेस प्रत्याशी Banna Gupta भी मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बन्ना गुप्ता और सरयू राय ने पीड़ितों से बात की और उन्हें प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।

Share This Article