जमशेदपुर : एकतरफा प्यार में एक किशोर अपनी जान देने चल पड़ा।
पॉकेट में सिंदूर और मंगलसूत्र लिये यह किशोर रविवार को एमजीएम अस्पताल की बिल्डिंग के छज्जे पर चढ़ गया और वहां से कूदकर अपनी जान दे देने की धमकी देने लगा। हालांकि, होमगार्ड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया।
बताया जा रहा है कि इस किशोर की उम्र 15 साल है। वह अपनी भाभी की बहन से एकतरफा प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उसकी गर्भवती भाभी फिलहाल एमजीएम अस्पताल के बी ब्लॉक गायनिक वार्ड में भर्ती है।
रविवार को किशोर की भाभी की बहन भी वहीं थी, इसलिए किशोर अपनी भाभी को देखने के बहाने वहां पहुंचा था। इसी क्रम में वह गायनिक वार्ड के प्रथम तल्ले के छज्जे पर चढ़ गया। कहने लगा कि वह वहां कूदकर अपनी जान दे देगा।
यह सब देखते ही अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। वह आत्महत्या करने की बार-बार धमकी दे रहा था।
होमगार्ड के जवान सीढ़ी लगाकर छज्जे पर चढ़े और उसे उतारने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह किशोर जान देने पर अड़ा हुआ था।
किसी तरह दो जवानों ने उसे पकड़ा और प्रथम तल्ले के बरामदे की तरफ ले जाने में कामयाब हो गये।
इधर, इस घटना की जानकारी साकची थाना की पुलिस और किशोर के घरवालों को दी गयी। उसके घरवाले वहां पहुंचे और बताया कि किशोर विक्षिप्त है।
उन्होंने उसे छोड़ देने का आग्रह किया। परिजनों ने ही बताया कि वह किशोर अपनी भाभी की बहन से एकतरफा प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है।
इसलिए वह मंगलसूत्र और सिंदूर लेकर अपनी भाभी को देखने के बहाने अस्पताल पहुंचा था, जहां उसकी भाभी की बहन भी मौजूद थी।