जमशेदपुर : सरजामदा गुरुद्वारा टोला में पिछले दिनों हुए जमीन विवाद में बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी अशोक कुमार को पिस्टल सटाकर 6 लाख रंगदारी (Extortion) मांगने के आरोपी अविनाश कुमार चौहान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया गया है।
यह विवाद मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ था। इस मामले में बागबेड़ा भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार के बयान पर परसुडीह थाना में जमीन माफिया दिवंगत संजीव सिंह के भतीजे अविनाश सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
रंगदारी के रूप में 6 लाख रुपये की मांग
FIR में अशोक कुमार ने बताया था कि सरजामदा में उनकी रैयती जमीन है। उनके किराएदार ने जानकारी दी कि जमीन पर हुई घेराबंदी को अविनाश सिंह चौहान तोड़ रहा है।
खबर मिलने पर वे जब मौके पर पहुंचे और जमीन पर रखी ईंट को हटाने का प्रयास किया तो अविनाश ने पिस्टल सटाकर उन्हें धमकी दी व उनसे रंगदारी (Extortion) के रूप में 6 लाख रुपये की मांग की।