जमशेदपुर: बहरागोड़ा की 23 वर्षीया महिला के यौन शोषण व गर्भपात का आरोपी बिरसानगर थाने का एसआई ASI रवि रंजन कुमार समस्तीपुर में दूसरी शादी रचाने के बाद फरार हो गया है।
महिला थाना की पुलिस टीम बिहार जाने की तैयारी कर ही रही थी कि पता चला आरोपी एसआई बिहार के समस्तीपुर से भी फरार है। 2 मई को ही उसने गांव में दूसरी शादी कर ली थी।
महिला थाने में उसके खिलाफ केस होने की जानकारी मिलने के बाद वह अपनी शादी के बाद गांव से फरार हो गया।
इधर, आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। महिला थाना प्रभारी जेनी सुधा तिग्गा ने बताया कि एसआई को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या है मामला
बता दें कि बहरागोड़ा की महिला ने एसआई पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और दवा खिलाकर गर्भपात कराने का केस दर्ज कराया है।
महिला का आरोप है कि उसके पति से तलाक लेने के लिए एसआई रवि रंजन ने ही दबाव बनवाया था।
केस दर्ज होने के बाद सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने मामले की जांच की। बहरागोड़ा स्थित पीड़िता के घर भी डीएसपी जांच के लिए पहुंचे थे।
जांच में एसआई रवि रंजन दोषी पाया गया था। शनिवार को डीएसपी ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया था।
एसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने कहा कि एसआई पर लगे आरोपों की पूरी तरह से जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित जांच अधिकारियों को तलब कर समीक्षा भी की जाएगी।