Swine Flu in Jamshedpur : सावधान हो जाइए। झारखंड (Jharkhand) में Jamshedpur के परसूडीह के नामो टोला में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) (एच-1 एन-1) का संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज की उम्र करीब 48 साल है।
सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद मरीज को टाटा मोटर्स अस्पताल (Tata Motors Hospital) में भर्ती कराया गया।
महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद असद ने बताया कि मरीज को सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
जानकारी के अनुसार, Swine Flu का लक्षण पाए जाने के बाद सर्विलांस विभाग को सूचना दी गई।
सर्विलांस टीम ने अस्पताल पहुंचकर मरीज का स्वाब लिया।
इसे जांच के लिए MGM मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री (Travel History) नहीं है।
जनवरी में मिले थे 8 मरीज
ध्यातव्य है कि इस साल जनवरी में जिले में स्वाइन फ्लू के आठ मरीज मिले थे।
इसमें पांच मरीज शहर के रहने वाले थे और तीन दूसरे शहरों के निवासी थे। सभी मरीज गले में खरास, सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल TMH में भर्ती हुए थे।
सूअरों से फैलता है मनुष्य में
विशेषज्ञ डॉक्टर के अनुसार स्वाइन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) है, जो मूल रूप से सूअरों (Pigs) से मनुष्यों में फैलता है।
अब यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण नियमित स्वाइन फ्लू से बहुत मिलते-जुलते हैं। इसमें बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, दस्त, खांसी और छींक आने जैसे लक्षण हैं।