जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) अस्पताल सोमवार को उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया, जब प्रसूति विभाग में इलाजरत एक महिला और उसके 3 घंटे के नवजात की मौत हो गई।
परिजन आक्रोश में आ गए। डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा लोगों ने जमकर हंगामा किया।
क्या है मामला
महिला का नाम गुड्डी मुखी है और वह भालूबासा हरिजन बस्ती की रहने वाली है। प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने तड़के 3 बजे एमजीएम में भर्ती कराया था।
इधर, परिजनों ने बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि प्रसूता दर्द से तड़पती रही। कई बार नर्स और डॉक्टर को बुलाने भी गए, लेकिन सभी मोबाइल में व्यस्त रहे। किसी ने आकर चेकअप नहीं किया।
सुबह 5 बजे हुआ था बच्चे का जन्म
मृतका के पति विमल मुखी के मुताबिक उनकी पत्नी को खून की जरूरत थी। वह दर्द से तड़प रही थी।
सुबह 5 बजे बच्चे को जन्म देने के बाद लगातार खून बहता रहा। नवजात का भी चेकअप नहीं हुआ।
कुछ घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई। फिर आधे घंटे बाद तड़प रही पत्नी की भी मौत हो गई।