जमशेदपुर MGM के डॉक्टर से मांगी रंगदारी

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जिले के एमजीएम MGM के ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ. गौरीशंकर बड़ाइक ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए सीतारामडेरा थाने में केस किया है।

उन्होंने सीनी निवासी संटू सिंह, आदित्यपुर निवासी चंद्रभूषण राय व डिमना रोड स्थित घरौंदा अपार्टमेंट निवासी राहुल रोशन को आरोपी बनाया है।

सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल ने बताया कि डॉ. जीएस बड़ाइक के बेटे ने आरोपियों से लगभग 30 लाख कर्ज लिया था।

पर कुछ समय बाद उसकी आकस्मिक मौत हो गई। अब आरोपी डॉ. जीएस बड़ाइक के परिवार से पैसों की मांग कर रहे हैं।

हालांकि डॉ. बड़ाइक ने बताया कि आरोपियों को 5 लाख नगद व 25 लाख का चेक दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपियों का कहना है कि चेक कैश नहीं हो सका है। जबकि पैसे बैंक से भुगतान हो चुके हैं।

Share This Article