जमशेदपुर: गोविदपुर थाना क्षेत्र में युवती (23) के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की ओर से मुख्य आरोपी नाबालिग समेत कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसमें मुख्य आरोपी नाबालिग पर दुष्कर्म करने और शेष तीन लोगों पर मामले को दबाने के लिए साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया गया है।
इसमें मुख्य आरोपी के अलावा गोविंदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण, भाजपा नेत्री पिंकी और डॉ. एनके सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी : पीड़िता के दिए बयान के अनुसार गत 3 अगस्त की रात 1 से 2 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाला आरोपी नाबालिग (16) गेट खटखटाकर उसके घर में जबरन घुस आया और दुष्कर्म किया।
दूसरे कमरे से जब पीड़िता की मां और बहन पहुंचीं तो आरोपी फरार हो गया। रात में पीड़िता गोविंदपुर थाना पहुंची तो थाना प्रभारी समेत पुलिस ने मामले को दबाने के लिए उसकी नाइटी को धुलवा दिया।
पुलिस व अन्य दो आरोपियों ने पीड़िता पर दबाव डालते ही थाना में एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराया कि उसके साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है।
पीड़िता ने गत बुधवार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। अंतत: एसएसपी के निर्देश पर मामला थाना में दर्ज लिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी नाबालिग के पिता जेबी सिंह सिमडेगा थाना में एएसआई के पद पर हैं, इसी कारण पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने बुधवार को बुधवार को पीड़िता का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया।