टाटानगर रेलवे स्टेशन से 1.57 करोड़ के आभूषण बरामद, 51 किलो चांदी समेत

News Update
1 Min Read

Jewelery Recovered from Tatanagar railway Station: जमशेदपुर जिले के टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) से आज सोमवार को 1.57 करोड़ रूपये के आभूषण बरामद किए गए।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चुनाव ड्यूटी में लगे RPF  की उड़न दस्ता टीम (Flying Squad Team) ने स्टेशन में एक व्यक्ति के पास से 1.44 किलो सोना और 51 किलो चांदी समेत अन्य आभूषण जब्त किए हैं।

बरामद गहनों की कीमत 1.57 करोड़ रूपए आंकी गई

बरामद गहनों की कीमत 1.57 करोड़ रूपए आंकी गई है। इस संबंध में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपनी पहचान जुगसलाई गौशाला नाला रोड निवासी Vivekananda Jha बताई। टीम गहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं मामले की सूचना आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को भी दे दी गई है।

Share This Article