झारखंड : प्रेमी के साथ पत्नी हुई फरार, तो पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर: प्रेमी संग पत्नी के फरार होने के गम में गम्हरिया थानाक्षेत्र के छोटा गम्हरिया, निर्मल पथ, रोड नम्बर सात निवासी अमलेंदु दास (38) ने अपने ही घर में पंखा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि विगत दो अगस्त को उसकी 32 वर्षीय पत्नी टुम्पा दास अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।

इस बावत उसने तीन अगस्त को गम्हरिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से अमलेंदु काफी तनाव में था।

बुधवार को उसने अपने पुत्र 16 वर्षीय सोनू दास तथा 12 वर्षीय पुत्री पिऊ दास को नरवा स्थित उनके मामा के घर पर छोड़ कर आया था।

अपने घर में पंखा के सहारे झूलते पाया। तत्पश्चात इसकी सूचना गम्हरिया थाना को दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक अमलेंदु दास गम्हरिया स्थित टाटा लांग प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी था।

Share This Article