MGM थाना पुलिस की कार्रवाई, हथियार और मोबाइल के साथ दो अपराधी अरेस्ट

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नंदन कुमार उर्फ नंदन पंडित उर्फ नंदन कुमार झा और राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत के रूप में हुई है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

sakshi Rani
1 Min Read
1 Min Read

Jamshedpur News: MGM थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोड़गोड़ा चौक के पास से दोनों अपराधियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार बरामद

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नंदन कुमार उर्फ नंदन पंडित उर्फ नंदन कुमार झा और राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत के रूप में हुई है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पहले भी जेल जा चुके हैं दोनों अपराधी

SSP किशोर कौशल ने सोमवार को इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।

लंबे समय से थे सक्रिय, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

ये दोनों अपराधी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे और इन पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसने के लिए सतर्कता और बढ़ा दी है।

- Advertisement -
Share This Article