बैंक जाने के लिए निकली नाबालिग लड़की पिछले 3 दिनों से लापता

परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चला, अंत में परिजनों ने पटमदा थाना में मामला दर्ज कराया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: पटमदा थाना अंतर्गत गोबरघुसी गांव (Gobarghusi Village) की एक नाबालिग लड़की पिछले 3 दिनों से लापता (Missing) है। बता दें कि नाबालिग बैंक जाने के लिए निकली थी जिसके बाद लापता हो गई।

मामले की शिकायत दर्ज

गोबरघुसी गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई है। वह घर से 18 जुलाई को Bank जाने की बात कहकर घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी।

परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चला। अंत में परिजनों ने पटमदा थाना में मामला दर्ज कराया।

देर रात माता-पिता घर लौटे

नाबालिग के मां-पिता मजदूरी करने शहर जाते है। पिता ने पुलिस को बताया कि 18 जुलाई को वे लोग काम पर गए थे।

रात को वापस लौटे तो बेटी को घर पर नहीं पाया। अपने स्तर से काफी खोजबीन की पर कोई जानकारी नहीं मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

सारे मोबाइल डिटेल डिलीट

मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि नाबालिग घर से अपना आधार कार्ड और बैंक का Passbook लेकर निकली है। घर के मोबाइल से भी सारे Details को डिलिट किया गया है। फिलहाल नाबालिग का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article