जमशेदपुर: जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 30 वर्षीया महिला के साथ छह युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
मामले में पीड़िता ने एमजीएम थाने में पहुंचकर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना बुधवार देर रात की है। घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है।
हत्या का आरोपी पति है जेल में
थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात महिला द्वारा दुष्कर्म की शिकायत की गई है। महिला को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। बताया कि महिला का पति दो साल से अपनी मां की हत्या के मामले में जेल में बंद है।
क्या है मामला
दर्ज एफआईआर में महिला ने पुलिस को बताया है कि वह घर पर अपने दो बच्चों के साथ रहती है।
बुधवार की रात वह शौच के लिए रात लगभग 11 बजे घर से बाहर निकली थी।
इसी दौरान छह लोग आए और उसे उठाकर घर से लगभग 500 मीटर दूर सुनसान जगह पर ले गए, जहां सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।